ललित कला अकादमी के सचिव सुधाकर शर्मा को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक प्रक्रिया पूरी होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। विभिन्न प्रशासनिक लापरवाहियों और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही थी।
भाषा की खबर के अनुसार, शर्मा को अक्तूबर 2015 में फिर से भारत की प्रतिष्ठित कला अकादमी का सचिव नियुक्त किया गया था।
अकादमी के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है, 16 अक्तूबर, 2015 से सुधाकर शर्मा द्वारा ललित कला अकादमी का सचिव पद संभाले जाने के बाद उनके खिलाफ लगे आरोपों में अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी हो गयी है।
इसलिए अब अनुशासन प्राधिकार तत्काल प्रभाव से शर्मा को निलंबित करता है। अकादमी के प्रशासक सी एस कृष्ण शेट्टी द्वारा हस्ताक्षरित 9 जनवरी के इस आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान वह पूर्वानुमति के बिना मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकते हैं।
खबरों के मुताबिक शर्मा को पहले भी दो बार अकादमी से हटाया जा चुका है और उनके खिलाफ कई जांच चल रही हैं।