गुजरात के बनासकांठा इलाके में आज भूकंप के मध्यम तीव्रता के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है।
बनासकांठा में दोपहर 3:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र 24.6 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि दर्ज नहीं की गई है। आपको बता दे कि भूकंप के झटके अपराह्न तीन बजकर 52 मिनट 17 सेकंड पर महसूस किए गए थे।
An earthquake measuring 4.5 on Richter Scale hit Gujarat's Banaskantha around 3:52 PM today. No injury or damage reported. pic.twitter.com/0JrDyWHXhQ
— ANI (@ANI) March 13, 2017