देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार(25 जनवरी) की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कूल बस के ड्राइवर को गोली मारकर एक बच्चे को किडनैप कर ले गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में इहबास अस्पताल के सामने दो बाइक सवार पीछे से आए और एक स्कूल वैन को रोक उसमें बैठे एक बच्चे का अपहरण कर लिया। स्कूल वैन के चालक के विरोध करने पर हमलावरों ने ड्राइवर को गोली मार घायल कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
एनटीडीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस बच्चे को किडनैप किया गया है वो शाहदरा का रहने वाला है और पहली कक्षा में पढ़ता है। जब बच्चे को किडनैप किया गया था उस वक्त बस में 20-22 बच्चे सवार थे और स्कूल के लिए जा रहे थे।
बता दें कि, ये घटना ऐसे समय में हुई है जब गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।