उत्तर प्रदेश के अमेठी के जिलाधिकारी (डीएम) प्रशांत शर्मा का गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया गया। प्रशांत को प्रतीक्षारत करते हुए, उनकी जगह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार को तैनात किया गया है।
बता दें कि, बुधवार को आईएएस प्रशांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रेनी पीसीएस सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए और विरोध करने वाले लोगों से अभद्रता करते नजर आ रहे थे।
प्रशांत शर्मा अमेठी में आने से पहले लखनऊ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 13 जुलाई को ही अमेठी के जिलाधिकारी का पद संभाला था। पीडि़त के अभद्रता के मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है।
District Magistrate (DM) of Amethi, Prashant Sharma has been removed. Arun Kumar, the Vice Chairman of Moradabad Development Authority is the new Amethi DM. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2019
दरअसल, अमेठी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता के बेटे की हत्या के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर मृतक के परिजन आक्रोशित थे। उन्हें समझाने बुझाने के लिए अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे थे, इस दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने की बजाए प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे। डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचा।
इस दौरान डीएम की हरकत का कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वहीं डीएम की इस हरकत के बाद मौके पर लोगों ने उनका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद वह लोगों को भी हिदायत देते दिख रहे हैं।
DM प्रशांत शर्मा जी, ये एक मृतक का भाई है, थोड़ा जज्बाती होना लाजमी है। आपने इस गरीब का नहीं, समूचे लोकतंत्र का कॉलर पकड़ कर घसीटा है। जिस संविधान की शपथ ली उसका ही अपमान किया है। मैं @myogiadityanath से अनुरोध करूँगा कि अमेठी DM तत्काल निलंबित किए जाएँ। @ChiefSecyUP pic.twitter.com/lYbdnX4rHV
— Vedank Singh (@VedankSingh) November 13, 2019
उधर इस पूरे मामले में अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर डीएम को उनके कर्तव्य का एहसास कराया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अमेठी के डीएम को संवेदनशील बनने की सलाह दी है। अपने ट्वीट में सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के डीएम को टैग करते हुए लिखा, “विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए। जनता के हम सेवक है, शासक नहीं।”
विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं @DmAmethi ?
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 13, 2019