बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाल ही में मशहूर मैगजीन ‘मैक्जिम’ के लिए बहुत ही हॉट और ग्लैमरस फोटोशूट कराया है जिसे लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। दिशा पटानी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जारी की है। फोटोशूट में बेहद हॉट अंदाज में दिखने की वजह से दिशा ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
मैक्जिम इंडिया के फोटोशूट में खिंचवाई गई उनकी इस तस्वीर में वह सफेद रंग का वन पीस ड्रेस पहन कर फर्श पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में दिशा यूं तो काफी सुंदर लग रही हैं लेकिन लगता है कुछ लोगों को दिशा की यह तस्वीर पसंद नहीं आई। शायद इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार करना पड़ रहा है।
कुछ यूजर्स ने उन्हें साड़ी पहनने की सलाह दे डाली तो कुछ ने लिखा कि पूरे कपड़ों में ज्यादा खूबसूरत लगती हो। वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि, क्या बात है तुम इन दिनों कुछ ज्यादा ही एक्सपोज नहीं कर रही हो। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि, आपसे यह उम्मीद नहीं थी।
बता दें कि, 2016 में दिशा पटानी ने फिल्म ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 2017 में दिशा पटानी ‘कुंग फू योगा’ में भी नज़र आई थीं। दिशा पटानी अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, दिशा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। एक्ट्रेस दिशा पटानी भले ही दो फिल्म पुरानी हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है।
दिशा इन दिनों कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं, इसकी वजह से भी ये अभिनेत्री चर्चा में रहती हैं। बता दें कि दिशा और टाइगर म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ में भी साथ नज़र आ चुके हैं। दिशा की अगली फिल्म भी टाइगर श्रॉफ के साथ है, दोनों फिल्म ‘बागी 2’ में साथ नज़र आएंगे।