उत्तर प्रदेश में स्थित बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(BHU) में कथित छेड़खानी के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस के लाठीचार्ज पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है कि क्या ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ केवल एक नारा है?’दिग्विजय सिंह ने टि्वटर किये अपने कई पोस्ट में लिखा है, ‘‘बीएचयू की छात्राओं पर बर्बर लाठी चार्ज की मैं निंदा करता हूं। उनकी मांग केवल सुरक्षा थी, क्या यह मांग अनुचित थी?’’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘मोदी और योगी को यह मांग मानने में क्या एतराज हो सकता है? ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ केवल एक नारा ही है क्या?’’
BHU की छात्राओं पर की गयी बर्बर लाठी चार्ज की मैं निंदा करता हूँ। उनकी माँग केवल सुरक्षा थी ,क्या यह माँग अनुचित थी?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
मोदी और योगी को यह माँग मानने में क्या एतराज़ हो सकता है? "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" केवल एक नारा ही है क्या?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
कांग्रेस नेता आगे लिखा, ‘‘मोदी जी और योगी जी अगर थोड़ी भी शर्म है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करो और छात्राओं से सार्वजनिक माफी मांगो।’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘हम हिन्दू तो नवरात्रि में कन्या भोज कराते हैं, उनके पैर छूते हैं,? दान देते हैं, यह हिन्दुओं का धर्म है और परम्परा है।’’ ‘‘और यह हिन्दुत्व के तथाकथित ठेकेदार कन्याओं पर लाठी बरसा रहे हैं। वह भी मालवीय जी द्वारा स्थापित बनारस (काशी) हिन्दू विश्वविद्यालय में और मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में। शर्म करो।’’
मोदी जी और योगी जी अगर थोड़ी भी शर्म है तो सम्बंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करो और छात्राओं से सार्वजनिक माफ़ी माँगो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
हम हिन्दू तो नवरात्रि में कन्या भोज कराते हैं उनके पैर छूते हैं दान देते है यह हिंदुओं का धर्म है और परम्परा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
और यह तथाकथित हिन्दुत्व के ठेकेदार कन्याओं पर लाठी बरसा रहे हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
वह भी मालवीय जी के द्वारा स्थापित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में और मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में। शर्म करो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा है, ‘‘भाजपा के नेताओं धिक्कार है तुम्हे।’’ उन्होंने कहा कि “मोदी भक्तों कुछ कहना चाहोगे?”
भाजपा के नेताओं धिक्कार है तुम्हें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
मोदी भक्तों कुछ कहना चाहोगे ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
बता दें कि बीएचयू में गुरुवार को हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन के बाद शनिवार देर रात पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, शनिवार की रात कुलपति आवास के पास पहुंचे छात्र और छात्राओं पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए।
छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने उन पर भी लाठी चार्ज किया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिय। सभी छात्र संस्थान में गुरुवार को हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुलपति ने हालात के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय को दो अक्तूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया है। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी अराजक तत्व हैं जो छात्राओं को आगे कर संस्थान की गरिमा को धूमिल करना चाहते हैं।
BREAKING: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर लाठी चार्ज, वाईस चांसलर पर आरोप, लडकियां कर रही थी कैंपस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का विरोध। रिपोर्ट्स के अनुसार जब छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपने साथ हुए छेड़छाड़ की शिकायत की तो उन्होंने ने उलटा लड़की को ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया।
Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 23 September 2017