भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भगवा नेता साध्वी प्राची का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान में गोधरा जैसा कांड कराने की मांग कर रहीं है।

वीडियो में साध्वी प्राची कह रहीं है कि, “मैं प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि श्रीमान प्रधानमंत्री जी, पूरा विश्व आपके चरणों में झुक जायेगा, एक बार गोधरा कांड करवा दो पाकिस्तान में। जब तक रावलपिंडी और कराची को नहीं जलेगा तब तक यह आतंकवाद खत्म नहीं होगा।”
साध्वी प्राची के इस बयान से पत्रकारों सहित अन्य सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए है। लोगों का कहना है कि क्या बीजेपी नेता ने अनजाने में गोधरा कांड को अंजाम देने के पीछे मोदी की भूमिका की पुष्टि की है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि साध्वी प्राची के इस बयान से पता चलता है कि गोधरा कांड को किसने अंजाम दिया था।
प्रवीन तोगडिया से लेके साध्वी प्राची ने भी केह दिया गोधरा कांड किसने करवाया था मतलब उन्हे मारा नहीं मरवाया गया था सच छुपता नहीं सर चठ के बोलता है pic.twitter.com/F5jr1kkGfv
— antiEVM (@EvmAnti) February 17, 2019
आप विधायक अलका लांबा ने लिखा, “सुनिये और आंकलन करिए। गोधरा, गुजरात नरसंघार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “साध्वी प्राची के बयान से ये तो फिर साफ हो गया की गोधरा कांड मोदी जी ने ही करवाया था, आखिर सच जुबां पर आ ही गया साध्वी प्राची के।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “लीजिये अब तो अपनों ने भी स्वीकार कर लिया कि गोधरा कांड नरेंद्र मोदी ने ही करवाया था, खुद सुन लीजिए भूतपूर्व विश्व सुंदरी साध्वी प्राची जी को।” बता दें कि साध्वी प्राची के इस बयान पर इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
BJP भगवा नेता साध्वी प्राची : " मोदी जी #पाकिस्तान में भी एक #गोधरा कांड करवा दो, पूरा विश्व आपके श्री चरणों में झुक जायेगा".
सुनिये और आंकलन करिए।
गोधरा,गुजरात नरसंघार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी। https://t.co/CgnNPDsmEE
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 18, 2019
देर आए दुरुस्त आए
चलो आज आपने मान ही लिया कि गुजरात के मासूम बच्चों का कत्लेआम तुम ने करवाया था बहुत देर कर दी यह कहने में के हम कुर्सी के लिए मां के पेट को चीर कर बच्चों को भी मार देते हैं साध्वी प्राची जी आज आपने सच बोल कर बहुत अच्छा क्या|@LambaAlka @ela_mishra @Fairoz_JK https://t.co/CBhIpwRwL6— Aabid Majeedi (@MajeediAabid) February 18, 2019
साध्वी प्राची कहती है पाकिस्तान में भी गोधरा कांड करा दो दुनिया तुम्हारे कदमो में झुक जाएगी.।
चलो तुमने माना तो सही गुजरात नरसंहार उसी ने कराया था.।#कडवा_सच #Pulwama
???
— Bablu Naimi@ (@BabluNaimiOffi1) February 18, 2019
साधू सत्य को नहीं त्याग सकता !
अब आप साध्वी प्राची को ही देख लीजिये #गोधरा के बारे में कुछ बता रही हैं ??@DrKumarVishwas @RoflGandhi_ @vinodkapri @zoo_bear @free_thinker @abhisar_sharma @ppbajpai @SheeIaS @neo_pac @RoflRavish9 pic.twitter.com/iZulusxMZE— Amrit (@venomamrit) February 18, 2019