हमेशा चर्चा में रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। धोनी की पुणे की टीम के उनके साथी इमरान ताहिर के बेटे के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, जिन्हें सोशल माडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे है।
दरअसल इमरान ताहिर अपने बेटे के साथ खेलने के लिए एयरपोर्ट की जमीन पर बैठ गए, ये देखते ही धोनी भी उनके बेटे के साथ खेलने के लिए बिना अपने स्टारडम की परवाह किए जमीन पर बैठ गए। इतना ही नहीं धौनी जैसे ही ताहिर के बेटे को देखा तो उसके साथ मस्ती करने लगे।
Looks like #Supergiant Tahir Jr. is a big @msdhoni fan!?
Learning from the best?#RPSG #MahirTahir pic.twitter.com/Jqc1DnBiFZ— MD.SHARIQUE-CRICKET (@imMDsharique) May 2, 2017
धोनी की ताहिर और उनके बेटे के साथ एयरपोर्ट की जमीन पर बैठने की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर खुद भी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और कह चुके हैं धोनी के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात है।