महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (2 अगस्त) को नागपुर जिले में बीजेपी की महाजनादेश यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि जिन लोगों ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का साथ छोड़ा है, उनका सत्यानाश हो गया है। पीएम मोदी का साथ छोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को जनता माफ नहीं करती है।

अपनी महाजनादेश यात्रा के क्रम में नागपुर पहुंचे सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “जिसने छोड़ा मोदी का साथ, उसका हुआ सत्यानाश। नरेंद्र मोदी का साथ छोड़ने वाले को जनता कभी माफ नहीं करती है।”
फडणवीस ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि अगर बीजेपी को एक बार फिर महाराष्ट्र का जनादेश मिलता है तो इस बार की सरकार प्रदेश के विकास कार्यों से इसकी तस्वीर बदलने की दिशा में काम करेगी।
Maharashtra CM, Devendra Fadnavis at Maha Janadesh Yatra in Nagpur: Jisne chhora Modi ka saath uska hua satyanaash. Modi ka saath chhornewale ko janta kabhi maaf nahi karti. pic.twitter.com/cJpPFEUgB6
— ANI (@ANI) August 2, 2019
गौरतलब है महाराष्ट्र चुनाव से पहले फडणवीस जनता से कई तरह के वादे करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सीएम फडणवीस राज्य की जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने दोबारा सरकार बनने पर राज्य को सूखे से मुक्त करने का वादा भी किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी और शिवसेना दोनों ही पार्टियों के हौसले बुलंद हैं। लगातार एनसीपी के नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं जिससे सीएम फडणवीस का उत्साह बढ़ा हुआ है। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रही है।