सरकार ने 48 घंटे के भीतर भीतर ‘एक बार में 5000 रुपए जमा करने की सीमा’ को लेकर जारी किया गया सर्कुलर वापस ले लिया है।
मीडिया रिपोट्स के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिन बाद ही अपने नियम में फिर से फेरबदल की है। इसमें कहा गया है कि पांच हजार से ऊपर रकम जमा करने पर कोई पूछताछ नहीं होगी। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली में भी यह बात कही थी।
लेकिन फिर भी कई बैंक पूछताछ कर रहे थे। इसको देखते हुए अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिस जारी किया है। लेकिन छूट सिर्फ उन अकाउंट धारकों को मिलेगी जिन्होंने KYC करवा रखा होगा।
RBI issues notification, withdraws Rs.5000 deposit restriction for KYC compliant accounts
— ANI (@ANI) December 21, 2016
अब 30 दिसंबर तक पुराने नियम अनुसार, 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट, 5000 रुपए से कम या अधिक, जमा होते रहेंगे।