दिल्ली पुलिस का जब नाम सामने आता है तो आंदोलनकारियों पर अत्याचार करने वाली या नकारात्मक छवि की कोई मिसाल ही सबसे पहले हमारे समपे आती है लेकिन इस बार इसके उलट एक अजीब मामला पेश आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें दिल्ली पुलिस के एक दरोगा व्यवस्था बनाने में लगे हुए है जबकि एक वकील बाबू उन पर बेहद गुस्स हो जाते है और जबरदस्त तरीके से पुलिस के दरोगा को धमकाते हुए दिखते है।
जबकि इस वीडियो को डालते हुए IPS असोसिएशन ने ट्वीट के माध्यम से लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही लिखा कि हम विपरीत हालात के सामने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा एक चुनौतीपूर्ण स्थिति में संयम बरतने की तारीफ करते हैं।
वीडियो में सहज ही देखा जा सकता है कि दरोग यादव शांत होकर उन्हें एक तरफ कर रहे है लेकिन वकील साब अपनी रौब उन्हें दिखाते हुए कहते है कि मैं प्रद्युम्न केस कर रहा हूं। जबकि उनके साथ मौजूद महिला कई गालियां दरोगा यादव को दे डालती है।