
हालांकि जो लोग 20,000 लीटर से ज्यादा पानी इस्तेमाल कर रहे हैं उनके पानी और सीवर चार्ज में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है। जल बोर्ड ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया है।
हालांकि, बैठक में यह भी तय किया गया है कि यह बढ़ोत्तरी हर महीने 20 हजार लीटर तक पानी के उपयोग पर लागू नहीं होगी। इससे ज्यादा पानी का उपयोग करने पर लोगों को टैरिफ में 20 प्रतिशत ज्यादा रकम चुकानी होगी। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने कहा कि प्रति दिन 700 लीटर तक मुफ्त पानी उपलब्ध कराने की योजना जारी रहेगी।
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने इस मामले को लेकर एक बार फिर से केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता के साथ धोखा हुआ है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘दिल्ली सरकार ने पानी का दाम बढ़ाने का फैसला किया, अचानक ऐसा फैसला क्यों? क्या अरविंद केजरीवाल के जल मंत्री बनते ही दिल्ली जल बोर्ड अचानक घाटे में चला गया है? ये दिल्ली वालों के साथ धोखा है, दाम न बढ़ाने का वादा किया गया था।’
दिल्ली सरकार ने पानी का दाम बढ़ाने का फैसला किया. अचानक ऐसा फैसला क्यों?
क्या @ArvindKejriwal के जल मंत्री बनते ही दिल्ली जल बोर्ड अचानक घाटे में चला गया है?
ये दिल्ली वालों के साथ धोखा है। दाम न बढ़ाने का वादा किया गया था।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 26, 2017