दिल्ली: गाजीपुर में टूटा कूड़े का पहाड़, कई गाड़ियों और लोगों के दबने की आशंका, 2 की मौत

0

शुक्रवार(1 सितंबर) को देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ टूटकर गिर गया है। इस कूड़े के पहाड़ टूटने से कई गाड़ियां और बाइक नहर में गिर गई, हादसे के बाद इस मलबे में कई लोगों के दबे होने आशंका है।

photo- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मलबे में दबने से दो लोगों की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि, कुछ गाड़ी बराबर में मौजूद नाले में जा गिरीं है। मौके पर नेशनल डिसास्टर टीम, ईडीएमसी और कमिश्नर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है। बारिश होने के चलते बचाव और राहत टीम को मुश्किलें आ रही हैं, हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

यह हादसा शुक्रवार को दोपहर करीब 3.30 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कूड़े का बहुत बड़ा हिस्सा गिरने से एक जोरदार धमाके की आवाज भी आई थी। बता दें कि कोंडली से सटे गाजीपुर में शहर से निकलने वाले कूड़े को इकट्टा किया जाता है, कूड़ा इतना ज्यादा इकट्ठा हो गया है कि वो अब पहाड़ में तब्दील हो चुका है।

Previous articleAnother LPG price hike, this time by Rs 7 per cylinder
Next articleफोर्ब्स ने शेयर किया करप्ट देशों की सूची में भारत का नंबर वन वाला ट्वीट, PM मोदी आए लोगों के निशाने पर