नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक चुनावी रैली के दौरान ‘सबका साथ सबका विकास’ का मतलब समझाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भेदभाव सबसे बडा संकट है। उन्होंने कहा कि अन्याय की जडों में भेदभाव है। उन्होंने कहा कि जिसका भी हक है, उसे मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ है। सबको उसका हक मिलना चाहिए। यही है सबका साथ सबका विकास।’
पीएम ने कहा कि ‘अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी मिलनी चाहिए। होली में बिजली मिलती है तो ईद पर भी मिलनी चाहिए। कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाने का। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, धर्म और जाति के आधार पर बिल्कुल नहीं।’
अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए: पीएम @narendramodi https://t.co/M0RI2nzi0z #यूपी_नमो_के_संग pic.twitter.com/JLjKSiF8k6
— BJP (@BJP4India) February 19, 2017
पीएम मोदी के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि ‘मोदी जी का ये बयान दिखाता है की भाजपा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार रही है और मोदी जी बहुत नर्वस हैं।’
मोदी जी का ये बयान दिखाता है की भाजपा UP में बुरी तरह हार रही है और मोदी जी बहुत नर्वस हैं https://t.co/CIutV19Ogd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2017