शुक्रवार(6 अप्रैल) को भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक किए जाने का मामला सामने आया था। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के होम पेज पर चीनी भाषा में लिखावट देखी गई थी।

बता दें कि, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक के बाद शुक्रवार(6 अप्रैल) को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा था कि MoD की वेबसाइट के हैकिंग के बाद कार्रवाई की जाएगी। वेबसाइट जल्द ही बहाल कर ली जाएगी, भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
Action is initiated after the hacking of MoD website ( https://t.co/7aEc779N2b ). The website shall be restored shortly. Needless to say, every possible step required to prevent any such eventuality in the future will be taken. @DefenceMinIndia @PIB_India @PIBHindi
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 6, 2018
समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया था कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आये जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर उसमें शामिल हो सकते हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि, ‘‘मामले पर हमारी पैनी नजर है, राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है।यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’’ वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चीनी हैकर इस वेबसाइट को बिगाड़ने में शामिल हो सकते हैं।
नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के साइबर सिक्यॉरिटी चीफ ने कई सरकारी वेबसाइटों के डाउन होने के पीछे साइबर अटैक्स की रिपोर्टों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि हार्डवेयर में गड़बड़ी होने के कारण साइटें डाउन हो गई थीं। बता दें कि कई घंटे डाउन रहने के बाद अब सभी सरकारी वेबसाइटें सामान्य रूप से काम कर रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद गृह मंत्रालय की वेबसाइट भी डाउन हो गई। कुछ देर बाद श्रम मंत्रालय की वेबसाइट भी डाउन हो गई। हालांकि, अब सभी सरकारी वेबसाइटें बहाल हो गई हैं।
वहीं, दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सरकार पर तंज कसते हुए कह रहें है कि, ‘रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गए और झोपडीवाले भक्त कहते हैं आधार सुरक्षित है…!!!’
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ‘रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक !!! अविश्वसनीय है कि “डिजिटल इंडिया” में रक्षा मंत्रालय अपनी वेबसाइट तथा गोपनीय सूचना तक की रक्षा कर पाने में विफल हुआ है!!’
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई। शुक्र है कि आधार 13 मीटर मोटी दीवार के अंदर सुरक्षित है!’
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक!! और वे कहते कि पांच फीट मोटी दीवार के पीछे आधारकार्ड डाटा सुरक्षित!!’
देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स :
हमारे देश के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट ही हैक हो गई।
बताइये….है कुछ कहने को?
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) April 6, 2018
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक !!!
अविश्वसनीय है कि "डिजिटल इंडिया" में रक्षा मंत्रालय अपनी वेबसाइट तथा गोपनीय सूचना तक की रक्षा कर पाने में विफल हुआ है!!#IndiaDoesNOTTrustBJP
— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) April 6, 2018
https://twitter.com/priyanka5gandhi/status/982330109620203521
लीकेज के बाद अब हैकिंग शुरू !!
भारतीय रक्षा मंत्रालय व गृहमंत्रालय की वेबसाइट चीनी हैकर्स ने हैक की !!
— Alia khan ✈ (@alia_khan_) April 6, 2018
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट भी हैक हो सकती है लेकिन EVM ना बाबा ना…. ?
— Neetu Singh (@AskWithNeetu) April 6, 2018
रक्षा मंत्रालय की साइट हैक हो गई।
सरकार आधार डेटा की सिक्योरिटी की ढींगे हांक रही।
ECI अडिग है EVM हैक नही हो सकती।मतलब रक्षा मंत्रालय सरकार की नज़र में एकदम बेमतलब है????
— Ilyas Beg (@beg_ilyas) April 6, 2018
डाटा लीक हो सकता है
पेपर लीक हो सकता है
रक्षा मंत्रालय का साइट हैक हो सकता है
गृह मंत्रालय का साइट हैक हो सकता हैबस एक EVM हैक नही हो सकता है क्योकि EVM स्वयं भगवान ब्रम्हा बनाये थे वो भी अमित शाह और मोदीजी के कहने पर
— Lalu Prasad Yadav (Parody) (@ModiLeDubega) April 6, 2018
https://twitter.com/RoflAlpesh_/status/982246840321032197
रक्षा मंत्रालय भी सेफ नही है और ट्रेंड चला रहे है #IndiaTrustsBJP …..
वाह रे भाजपा IT डिपार्टमेंट ।।।TRUTH IS HERE ?#IndiaDoesNotTrustBJP
— जाट सभा ?? (@Indian_army_1) April 7, 2018
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई। शुक्र है कि आधार 13 मीटर मोटी दीवार के अंदर सुरक्षित है!
— Shilpi Singh (@ShilpiSinghINC) April 6, 2018
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक!!~
और वे कहते कि पांच फीट मोटी दीवार के पीछे आधारकार्ड डाटा सुरक्षित!!#अजबगजब— kiran patnaik (@kiran_patniak) April 6, 2018