संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में महारानी का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पदुकोण ओर रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि दीपिका और रणवीर दोनों हाथों में हाथ थाम कर कहीं घूम रहें है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दोनों स्टार्स की शादी को लेकर खबरें जोरों पर थीं। कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह दोनों स्टार्स इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें की यह दोनों स्टार्स अपने रिश्ते के बारे में भले ही चुप्पी साधते हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इनका प्यार छिपा नहीं है।
इसी बीच दीपिका और रणवीर अपने सीक्रेट हॉलिडे को इंजॉय करते नजर आए। जिसकी कुछ तस्वीरें व वीडियो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। फैन के द्वारा शेयर किए गए इस विडियो में दीपिका और रणवीर कैजुअल अवतार में दिख रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि यह दोनों हाथों में हाथ थामे कहीं घूम रहें है। फिलहाल, यह विडियो कब और कहां का है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक वीडियो में सुनाई दे रहा है कि एक फीमेल फैन उन दोनों को साथ देखकर चौंक जाती है और स्टार्स के साथ सेल्फी खिचवाने की रिक्वेस्ट करती है।
बता दें कि दीपिका और रणवीर ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला (2013)’, ‘बाजीराव मस्तानी (2015)’ और ‘पद्मावत (2017)’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। यह तीनों फिल्में सुपरहिट रही थी ओर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी।
देखिए वीडियो :
सोशल मीडिया पर हो रहा है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का यह वीडियो
सोशल मीडिया पर हो रहा है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का यह वीडियो
Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, August 2, 2018