महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में आज एक बैंक के बाहर कतार में खड़े एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
टुप्पा में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा के बाहर खड़े दिगंबर मरिबा कसबे अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उनके शव को विष्णुपुरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. कल बैंक नेटवर्क फेल हो जाने और एटीएम में नकदी खत्म हो जाने के बाद स्थिति और भी खराब हो गई।
बार-बार मुद्रा बदलवाने वाले लोगों को निकालने के साथ ही लंबी-लंबी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने कल लोगों के उंगली पर स्याही का निशान लगाने का निर्देश दिया है।