देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में रविवार(6 अगस्त) को एक गटर की सफाई करते समय जहरीले गैसों की चपेट में आने से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है।

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली के घिटोरनी इलाके में शनिवार(15 जुलाई) को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे 5 सफाई कर्मचारियों में से 4 की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं बेहोशी के बाद एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Three sanitation workers die after inhaling toxic gases while cleaning a gutter in Delhi's Lajpat Nagar.
— ANI (@ANI) August 6, 2017