यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूएई सरकार से कार्रवाई की अपील की थी। जिसके बाद यूएई ने यह कदम उठाया है।
संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 15000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। दाऊद के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
पीएम नरेंद्र मोदी जब यूएई दौरे पर गए थे तो उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल भी थे। दोनों देशों ने एनएसए स्तर पर जानकारियां साझा की थीं। इसके साथ ही भारत सरकार ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूएई सरकार से अपील की थी।
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सरकारी सूत्रों ने दाऊद की 15000 करोड़ रुपये की संपत्ति मंगलवार को जब्त किए जाने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि दाऊद की यूएई में कई संपत्तियां हैं, जिनमें होटल और कई कंपनियों में शेयर भी शामिल हैं।