देश में दलितों के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंजीनियरिंग की पढाई कर रही दलित युवती की बिल्हौर थानाक्षेत्र के राघन रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने गुरुवार(28 जून) को बताया कि शबनम गौतम (19) कल शाम शिवराजपुर स्थित अपने घर स्कूटी से लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसके गले में प्वाइंट ब्लैंक से गोली मार दी।
साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि यूपी में किसी दलित युवती की हत्या हुई हो। अभी कुछ दिनों पहले ही यूपी के महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव पूर्व प्रधान के घर मजदूरी करने गयी एक दलित महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी थी।