बदहाली के दौर से गुजरती अर्थव्यवस्था पर लगी नोटबंदी और जीएसटी की चोट से आहत लोगों को बीजेपी के राजस्थान सरकार में खनन राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल टीटी ने सरकार की मंशा से अवगत करा दिया है। मंत्री जी का कहना है कि विकास कार्य अगर अभी करा दिए जो लोग भूल जाएगें और चुनावों में इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।
बीजेपी मंत्री ने इस मामले में और भी शोधपरक बात कहीं उन्होंने कहा कि मैं भी अगले साल ही काम कराऊंगा, हमें चुनावी वर्ष में ही काम कराना चाहिए।
राज्य में बीजेपी सरकार की मंशा को जाहिर करता उनके मंत्री का विवादित बयान सुर्खियों में है। मोदी सरकार से अच्छे दिनों की उम्मीद लगाए लोगों को राजस्थान सरकार में खनन राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल टीटी का यह बयान जरूर सच्चाई से अवगत कराएगा।
श्रीगंगानगर जिला स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र केसरी सिंहपुर में जन सुनवाई के लिए पहुंचे राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल टीटी ने कार्यकर्ताओं से कहा अगले वर्ष चुनाव हैं, इसलिए जनवरी से काम कराना शुरू करेंगे।