काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कई दिनों बाद रविवार (16 दिसंबर) को जनता के सामने आए। लेकिन उनकी हालत इस दौरान काफी खराब नजर आई। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने गोवा के मुख्यमंत्री की कुछ फोटो शेयर की, जब वो गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने ब्रिज का जायजा लिया और काम कर रहे लोगों से बात की। रिपोर्ट के मुताबिक, मनोहर पर्रिकर दो डॉक्टर्स के साथ कार से ब्रिज पर पहुंचे थे।
तस्वीर में वह बेहद ही कमजोर नजर आ रहे हैं, उनकी नाक में ड्रिप लगी हुई थी। सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद यूजर्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं। वहीं, मनोहर पर्रिकर की यह हालात देख कई यूजर्स ने बीजेपी पर भी निशाना साधा।
वहीं, मनोहर पर्रिकर की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा, उनकी नाक पाचन नलिका तक एक नली लगाई गई है। उन्हें काम पर लौटने के लिए बाध्य करना और इस तरह तस्वीरें लेना ‘अमानवीय’ है। क्या इस दबाव और तमाशे के बगैर उन्हें बीमारी से उबरने नहीं दिया जा सकता।
He has a tube inserted through his nose into his digestive tract. How inhuman to force him to continue working & doing photo ops. Why can’t he be allowed to deal with his illness without all this pressure & tamasha? https://t.co/iq0dwXCHmE
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 16, 2018
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, क्या उनके नाक में ट्यूब डाला हुआ है? क्या एक पार्टी सत्ता की इतनी भूखी हो सकती है कि बीमारी के बावजूद किसी आदमी से काम करवाए? भाजपा के साथ कुछ भी असंभव नहीं है। अपना ध्यान रखिए सीएम साहब! पार्टी तो रखेगी नहीं।
Is that a tube that is inserted in his nose? Can a party be so power hungry to make a man work despite his illness? With BJP impossible is nothing….to grab power, latch on to power.
Take care CM Saab, because clearly, your party won’t. https://t.co/xBwv5qXvtb— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 16, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा, “डेडिकेशन अपनी जगह पर एक स्वस्थ शासक ही स्वस्थ्य राज दे सकता है ऐसी क्या मजबूरी है जो गंभीर अवस्था मे आपको मुख्यमंत्री रहना पड़ रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई, ऐसी भी क्या इमरजेंसी है, क्या और कोई नहीं पूरे इंडिया में जो इन की जगह ले सके, शर्म करो, बीजेपी वालों।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे उनके लिए काफी बुरा लग रहा है। मैं उनके काम और पार्टी के लिए समर्पण को समझ सकता हूं लेकिन पार्टी उनके साथ कर क्या कर रही है? शर्मनाक।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बीजेपी वालों इतना भी स्वार्थी मत हो जाओ कि किसी के जान के कीमत पर शियासत करो। अब पर्रिकर जी को आराम दो।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स सीएम मनोहर पर्रिकर की इस तस्वीर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
बता दें कि लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। साथ ही बता दें कि इस साल करीब तीन महीने तक अमेरिका में उनका उपचार चला। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है। हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है।
आईआईटी इंजीनियर से राजनेता बने 62 वर्षीय पर्रिकर दो क्षेत्रीय सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी तथा तीन निर्दलीयों के सहयोग से गोवा में सरकार चला रहे हैं।