केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के मंदसौर में भाषण को लेकर उनकी तीखी आलोचना की और उनकी समझ पर सवाल उठाया। जेटली ने कहा ‘आखिर वह (राहुल गांधी) कितना जानते हैं? वह चीजों को कब समझेंगे? वहीं, जेटली द्वारा राहुल गांधी पर कटाक्ष किए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि ‘कृषि के बारे में जीरो नॉलेज वाले जेटली किसानों के मुद्दों पर देश को ज्ञान दे रहे हैं।’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘130 से अधिक किसान संगठन पूरे देश में गांवबंद के जरिए विरोध दर्ज करा रहे हैं। गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है।’
अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिना विभाग के मंत्री अरुण जेटली कृषि से अनभिज्ञ हैं, लेकिन आज देश को ज्ञान दे रहे हैं।’ गौरतलब है कि जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर के भाषण को लेकर उनकी तीखी आलोचना की और उनकी समझ पर सवाल उठाया।
जेटली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘आखिर वह (राहुल गांधी) कितना जानते हैं? वह चीजों को कब समझेंगे?’ सुरजेवाला ने सरकार पर अपने ‘पूंजीपति मित्रों’ को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया और बैंकों के घाटों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘मोदी सरकार वास्तव में एनपीए (गैर निष्पाद आस्तियां) सरकार बन चुकी है।’
How much does Shri Arun Jaitley know?
Has ‘Arrogance of Power’ reached such a zenith where BJP is blind to ‘Farmer Distress’?
How are empty worded ‘Blogs’ an answer to ‘Betrayal of Farmers’ by Modi Govt?
Our Statement:- pic.twitter.com/KTldl3DwzR
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 6, 2018
सुरजेवाला ने कहा कि वर्तमान सरकार में कृषि विकास दर 1.9 फीसदी है, जबकि यूपीए सरकार में यह 4.2 फीसदी थी। उन्होंने दावा किया कि मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैली की वजह से ‘किसान विरोधी BJP’ की बुनियाद हिल गई है। बता दें कि मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर बुधवार (6 जून) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे दिन एमपी में ही रहे। इस दौरान राहुल ने गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद एक रैली को भी संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ऐलान किया कि जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, 10 दिन के भीतर किसानों का सारा क़र्ज़ माफ़ होगा। इसके साथ ही राहुल ने केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने इस रैली को ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ का नाम दिया था। बता दें कि मंदसौर में एक साल पहले 6 जून को किसानों के ऊपर पुलिस ने गोलीबारी की थी, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी।