एयरइंडिया की उड़ान में खाने में मिला कॉकरोच, यात्री ने फोटो खींचकर किया ट्वीट

0

शिकागो जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में सफर कर रहे एक यात्री को खाने में कॉकरोच मिला, जिसके बाद एयरलाइन ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए इस विमानन कंपनी ने संबंधित खान-पान कंपनी को भी नोटिस जारी किया है. दिल्ली के रास्ते हैदराबाद से शिकागो जा रही एक उड़ान में यह घटना घटी।

Photo courtesy: ndtv

यात्री ने खाने की तस्वीर के साथ इसके बारे में ट्वीट किया खाने में मृत कॉकरोच नजर आ रहा है। इसके बाद एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया।

भाषा की खबर के अनुसार, जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक (कोरपोरेट कम्युनिकेशंस) धनंजय कुमार ने कहा, एयर इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और तत्काल संबंधित खानपान कंपनी को नाटिस जारी किया है. आगे की जांच चल रही है।

Previous articleजेएनयू के लापता छात्र नजीब को जामिया ले जाने वाला ऑटो चालक मिला : दिल्ली पुलिस
Next articleसबसे निचले स्तर पर पहुंचा नौकरियां पैदा करने का आंकड़ा, हालात देश में पैदा कर सकते हैं त्रासदी