कोकाकोला ने एक बयान ज़ारी कर पूरी बात को साफ़ किया है। स्टेटमेंट के मुताबिक सलमान खान जिस टीवी शो यानि बिग बॉस के होस्ट हैं उस शो को कोकाकोला कंपनी के कॉम्पीटिटर यानी एप्पी फ़िज़ स्पोंसर कर रहे हैं। शो में उस ड्रिंक का काफी प्रमोशन किया जा रहा है। ऐसे में कोकाकोला को ये बात रास नहीं आई।
जब सलमान उनके ब्रांडएम्बेसडर हैं तो वो किसी और ड्रिंक का चेहरा डायरेक्टली या इनडायरेक्टली कैसे बन सकते। और इसीलिए उन्होंने सलमान के साथ डील को ख़त्म करने का फैसला लिया है।
Coca Cola India and @BeingSalmanKhan issue a joint that statement why Salman isn't continuing with the contract.. Read full statement here.. pic.twitter.com/VabcToPZEb
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) October 19, 2016
पहले कहा जा रहा था की सलमान खान के हाँथ से ये करोड़ो का कॉन्ट्रैक्ट इसलिए निकला क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर्स के सपोर्ट में स्टेटमेंट दिया था।