लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि मैं तो प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान हूं, वो मेरे दिल में बसते हैं। मैं दिल चीर कर दिखा सकता हूं, मुझे उनकी तस्वीर लगाने की ज़रूरत नहीं है।
गौरतलब है कि, बिहार चुनाव में भाजपा केंद्र में अपनी सहयोगी एलजेपी का जमकर विरोध कर रही है। पार्टी ने कहा कि एलजेपी नेता चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का नाम लेकर ‘भ्रम की राजनीति’ कर रहे हैं। इसी को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान हूं। मुझे उनकी तस्वीर की जरूरत नहीं है।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ”मैं तो प्रधानमंत्री का हनुमान हूं, वे मेरे दिल में बसते हैं। मैं दिल चीर कर दिखा सकता हूं, मुझे उनकी तस्वीर लगाने की ज़रूरत नहीं है।”
#WATCH I don't need to use PM Modi's photos for campaigning. He lives in my heart, I am his Hanuman. If needed, I'll tear open my chest and show it: LJP chief Chirag Paswan#BiharElections pic.twitter.com/KhVPG4w2J2
— ANI (@ANI) October 16, 2020
गौरतलब है कि, निर्वाचान आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है। पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा जबकि तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा। सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा।