देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में यातायात पुलिस ने मंगलवार को एक दोपहिया चालक पर संशोधित मोटर व्हीकल अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 23 हजार रुपये का चालान जारी किया। पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी निवासी दिनेश मदान पर आवश्यक दस्तावेज न रखने और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के आरोप में जुर्माना लगाया गया। जिला अदालत के बाहर उसे यातायात पुलिसकर्मियों ने रोका था। वहीं, शख्स का कहना है कि उसकी स्कूटी की मौजूदा कीमत ही कुल 15 हजार है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, “वह आरसी, इंश्योरेंस के कागज, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र (पीयूसी) नहीं दिखा सका। इसलिये यातायात पुलिस कर्मी ने उस पर आरसी के लिए पांच हजार, ड्राइविंग लाइसेंस न रखने के लिये पांच हजार, प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने के लिये 10 हजार, तीसरा पक्ष बीमा न होने के लिये दो हजार और हेलमेट या पगड़ी नहीं पहनने के लिये एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।”
दिनेश मदान ने कहा, “मैंने हेलमेट नहीं पहन रखा था और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी नहीं था। यातायात पुलिसकर्मी ने मुझसे स्कूटी की चाभी सौंपने को कहा लेकिन मैने इनकार कर दिया। उसने तत्काल 23 हजार रुपये के चालान की रसीद काट दी और मेरी गाड़ी जब्त कर ली।” उन्होंने कहा कि उनके स्कूटर की कीमत महज 15 हजार रुपये है।
उन्होंने कहा, “मैंने घर से फोन के वाट्सएप पर पंजीकरण की प्रति मंगा ली थी लेकिन तब तक पुलिस अधिकारी ने जुर्माने की पर्ची निकाल दी थी। यह रकम कम हो सकती थी अगर उसने थोड़ी देर इंतजार किया होता। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि जुर्माने की रकम कम की जाए। अब आगे से मैं हमेशा दस्तावेज साथ रखूंगा।”
बोकन ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “कई मामलों में हमनें यह पाया कि यात्री आवश्यक दस्तावेज लेकर नहीं चल रहे थे।” उन्होंने कहा कि उन्होंने मदान और अन्य उल्लंघनकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि बाद में दस्तावेज पेश करने पर उन पर लगाया गया जुर्माना उसी हिसाब से कम कर दिया जाएगा।
यह ख़बर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। इस ख़बर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। पत्रकार अखिलेश शर्मा ने लिखा, “Activa वाले का 23000₹ का चालान!! इतने ही और मिला दो तो नई Activa ख़रीद लेता बेचारा।” वहीं, कांग्रेस नेता केशव चंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा, “अंग्रेज़ ऐसे ही “कर” लगाकर गरीब जनता से पैसे वसूलते थे।” इसी तरह तमाम यूजर्स इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। (इंपुट: भाषा के साथ)
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
अंग्रेज़ ऐसे ही " कर " लगा कर गरीब जनता से पैसे वसूलते थे… https://t.co/ARkNPonIyn
— Keshav Chand Yadav (@keshavyadaviyc) September 3, 2019
Activa वाले का 23000₹ का चालान!! इतने ही और मिला दो तो नई Activa ख़रीद लेता बेचारा। https://t.co/VTAoBhYVnr
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) September 3, 2019
Its a trend to deliver and spreading fake news from congress. You are the top Advocate have some shame Sibal Saab.
Look how it was Rs. 23000-
DL-5000
RC-5000
TPI- 2000
VAP-10000
H-1000
Total- 23000Samja ke aur Samjau? pic.twitter.com/D3bW5mdVtg
— Praneet Meher ?? (@iPraneet) September 4, 2019
बुरी नज़र वाले तेरा चालान कट जाये ?
पहले का 23000
दूसरे का 59000 रुपए का ?
बेचारे को रात भर नीद नहीं आई होगी बाइक नई खरीदें या चालान भर के मिशाल बने ???
#NewTrafficRules @chitraaum @KishoreAjwani pic.twitter.com/6bVMxLGay2— DHANANJAY SHUKLA (@DHANANJ58774502) September 4, 2019
15 हजार की स्कूटी का 23000 का चालान ।
अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क
गरीब आदमी की जेब पर डाका डाल अर्थव्यवस्था सुधारी जाएगी।
जो विरोध करेगा वो पाकिस्तानी देशद्रोही कहलायेगा, pic.twitter.com/OOXM45Yw7H— Aftab.behlim@gmail.com (@BehlimAftab) September 4, 2019