उत्तर प्रदेश: UPSSSC के चेयरमैन चंद्रभूषण पालीवाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

0

यूपी सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) के चेयरमैन चंद्रभूषण पालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पालीवाल ने बताया उन्होंने इस्तीफा अपने निजी कारणों से दिया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन चंद्र भूषण पालीवाल ने मंगलवार (11 दिसंबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत वजह बताई है। बता दें कि आयोग हमेशा से ही नियुक्तियों को लेकर विवादों में रहा है, ऐसे में जिस तरह से आयोग के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया है उसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी इसलिए कल रात उन्होंने अपने सारा काम निपटाने के बाद जांच पत्र देने का फैसला लिया है।

बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने जनवरी माह में पालीवाल को यूपीएसएसएससी का चेयरमैन नियुक्त किया था। चन्द्रभूषण पालीवाल 1981 बैच के आईएएस हैं और सेवानिवृत्त हो चुके है।

Previous articleAssembly Results LIVE: Who will win semi-finals before Lok Sabha polls?
Next articleविधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना