CBSE CTET Exam Date 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा (CTET) परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है। CTET के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के अप्लाई किए थे वे परीक्षा तारीख को यहां से चेक कर सकेंगें। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे नई संशोधित परीक्षा तिथि के लिए वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। उम्मीद जताई जा रही है कि सीटीईटी 2020 परीक्षा इस वर्ष दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा 5 जुलाई 2020 को आयोजित की जानी थी। लेकिन, कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
इसके लिए सीबीएसई ने 25 जून 2020 को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2020 के 14वें एडिशन को 5 जुलाई को आयोजित किया जाना था जिसे स्थगित कर दिया गया है। स्थितियां सामान्य होने पर इस परीक्षा की परीक्षा तिथि घोषित की जायेगी।
सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक बार जुलाई के महीने में और एक बार दिसंबर माह में परीक्षा का आयोजन होता है। हालांकि, इस वर्ष परीक्षा स्थगित होने के कारण, यह संभव हो सकता है कि सीबीएसई सीटीईटी 2020 परीक्षा केवल एक बार आयोजित करे।