CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा करेगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को CBSE सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों और सचिवों के साथ लाइव बातचीत में दी है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि, सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट 2 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी। सीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का जो इंतजार परीक्षा को लेकर विषय के हिसाब से तारीखों का है वह 2 फरवरी को खत्म हो जाएगा। बता दें कि, इससे पहले रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया था
Computerized affiliation system to be based on data analytics & self-disclosure of schools. The records of all CBSE students who enrolled in the span of last 45 years will be digitalized. This will help citizens who enrolled after 1975 to get certificates easily.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) January 28, 2021
इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम और 10वीं कक्षा के इंटरनल एग्जाम 1 मार्च से होना था। साथ ही रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट:
- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘Recent Announcements’ सेक्शन के अंदर अपनी क्लास सेलेक्ट करें।
- उसके बाद अपनी कक्षा का चयन करें।
- उसके बाद अब अपनी सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आमतौर पर नवंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता है और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित करता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने में देरी हो गई है।