बिहार के मुजफ्फरपुर के ‘बालिका गृह’ नाम के नारी निकेतन में 34 मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले ने तूफान मचा रखा है। इस रेप कांड में घिरीं नीतीश सरकार के पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा पर शिकंजा कसता जा रहा है। बालिका गृह कांड मामले में आरोपों का सामना कर रहीं मंजू वर्मा के आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का छापा पड़ा है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के सिलसिले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना और बेगुसराय स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा है।
Bihar: CBI raids former Bihar Welfare Department Minister Manju Verma's residence in Patna and Begusarai in connection with #MuzaffarpurShelterHome case. (file pic – Manju Verma) pic.twitter.com/cfwCl2TZvk
— ANI (@ANI) August 17, 2018
बता दें कि इस मामले में विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बुधवार (8 अगस्त) को इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद मंजू वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें ‘टारगेट’ किया गया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई रसूखदारों को बचाने के लिए उन्होंने मुझे निशाना बनाया। बता दें कि विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंजू वर्मा को बर्खास्त करने की मांग की थी।
मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि, “फ़ुल टॉस बॉल पर ही नीतीश जी का एक विकेट गिर गया। अभी बाउन्सर, गुगली, दूसरा और यॉर्कर तो बाक़ी है। देखते रहना, विपक्ष की आक्रामक फ़ील्डिंग और बालिंग के आगे बेचैनी में कहीं हिट विकेट आउट ना हो जाए।”
फ़ुल टॉस बॉल पर ही नीतीश जी का एक विकेट गिर गया। अभी बाउन्सर, गुगली, दूसरा और यॉर्कर तो बाक़ी है।
देखते रहना, विपक्ष की आक्रामक फ़ील्डिंग और बालिंग के आगे बेचैनी में कहीं हिट विकेट आउट ना हो जाए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 9, 2018
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुजफ्फपुर शेल्टर होम रेप केस की जांच पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है। मीडिया रिपोर्ट में ऐसे अंदेशा जताया जा रहा है कि इसकी आंच मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा तक भी पहुंच सकती है। चंद्रेश्वर वर्मा पर इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ कथित संबंध होने के आरोप हैं।