उन्नाव गैंगरेप के मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि जांच एजेंसी ने बीजेपी विधायक सेंगर को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया है। गौरतलब है कि रेप पीड़िता और उसके परिजनों ने इसी साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश की थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था।

उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को काफी बवाल के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआई ने शशि सिंह नाम की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। शशि सिंह ने पीड़िता को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पास कथित तौर पर पहुंचाया था।
#Unnao Rape Case: CBI files charge-sheet against MLA Kuldeep Singh Sengar pic.twitter.com/UznxtjDDoh
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2018
पीड़िता की मां ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि महिला लालच देकर उसकी बेटी को विधायक के पास ले गई, जहां बीजेपी नेता ने उससे कथित बलात्कार किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब विधायक उसकी बेटी से बलात्कार कर रहा था उस वक्त शशि सिंह गार्ड बनकर कमरे के बाहर खड़ी थी। पीड़िता की मां की शिकायत अब सीबीआई की प्राथमिकी का हिस्सा है।
महिला और उसके परिजनों का आरोप था कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने पिछले साल जून में उससे रेप किया था। महिला ने यह भी कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थी। इसके बाद रेप पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। मामले में थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसवालों को संस्पेंड किया गया था। साथ ही पिटाई के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया था कि उनकी मौत बेरहमी पिटाई से हुई है। पोस्टमार्टम से साफ हो गया कि मौत बेरहमी से पिटाई और आंत फटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता के शरीर पर भीर चोट के 14 निशान मिले थे। यह पिटाई इतना ज्यादा था जिससे उसकी आंत भी फट गई। रिपोर्ट में मौत की वजह पिटाई से सदमा पहुंचने और सेप्टिसीमिया यानी शरीर में जहर फैलने की बात कही गई थी।