पश्चिम बंगाल के सीरमपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बनर्जी ने हावड़ा जिले में शनिवार को एक रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर देवी सीता और भगवान राम का उल्लेख किया, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है। इस टिप्पणी के बाद भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने बनर्जी पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए जमकर ओलाचना की।
इस संबंध में बनर्जी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, ”सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण ने किया था ना कि उसके चेलों ने, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता।”
जेहादी ममता के MP कल्याण बनर्जी ने
सीता माता पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहासीता राम को बोली
मेरा सौभाग्य था रावण ने हरण किया
तुम्हारे चेलों ने किया होता
तो मेरा हाल भी हाथरस जैसा होताइन दोगलों को हिन्दू देवी-देवताओं से
इतनी नफ़रत क्यों है😡😡😡😡😡😡pic.twitter.com/WOkoEMyS5A
— 🇮🇳 TEAM SCB बबलू सैनी 🇮🇳 (@bablu6794) January 10, 2021
इस मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता ने रविवार को हावड़ा जिले के गोलाबरी पुलिस थाने में बनर्जी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस को राज्य की 70 फीसदी आबादी की परवाह नहीं है और वे केवल 30 फीसदी लोगों के लिए सरकार चला रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ”देवी सीता और भगवान राम के प्रति अशोभनीय टिप्पणी से तृणमूल कांग्रेस की राजनीति और नीतियां उजागर हो गई हैं।”
इस बीच, बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मजाक किया था और उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था। उन्होंने कहा, ”मुझे पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में जानकारी मिली है और मैं अदालत में अपना पक्ष रखूंगा।” (इंपुट: भाषा के साथ)