बारामूला में सेना, बीएसएफ के शिविरों पर हमले में दो आतंकवादी ढेर, बीएसएफ का एक जवान शहीद

0

आतंकवादियों के हमले में कम से कम दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया।

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने कल रात राष्ट्रीय राइफल्स एवं सीमा सुरक्षा बल के दो शिविरों पर हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बल एवं आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

भाषा की खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में बताया कि इस मुठभेड़ में बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया जबकि गोलियां लगने से घायल हुए बीएसएफ के एक जवान ने बाद में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए जवान की पहचान कांस्टेबल नितिन के रूप में की गई है और घायल हुए एक अन्य जवान की पहचान कांस्टेबल पुलविंदर के रूप में हुई है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस घटना पर विचारविमर्श किया और बलों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
सिंह ने बीएसएफ के महानिदेशक के. के. शर्मा से भी बात की और उनसे घायल जवान को सभी संभावित उपचार मुहैया कराने को कहा।

Previous article9 killed in rain-related incidents in Marathwada
Next articleIndian-origin jailed for raping teacher in Singapore