BSEB Bihar Board Class 10th Exam 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से मैट्रिक परीक्षा 2021 बुधवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी, जिसको लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1,525 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते है।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए पटना जिले में 74 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 73,030 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 38,145 छात्राएं एवं 34,885 छात्र शामिल हैं। पटना जिले में प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 37,335 और दूसरी में 35,695 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, राज्य भर में मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र हैं।
परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो पाली में परीक्षा ली जा रही है। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली 1.45 पर शुरू होगी। प्रथम पाली वाले परीक्षार्थी को अंतिम प्रवेश 9.20 बजे तक मिलेगा। दूसरी पाली के परीक्षार्थी 1.35 बजे तक ही प्रवेश कर पाएंगे। प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी प्रतिदिन प्रथम और दूसरी पाली वाले दूसरी में पाली में ही परीक्षा देंगे।
परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम होने या छूट जाने पर आधार नंबर, पैन कार्ड, वोटर आईकार्ड आदि से प्रवेश मिलेगा।
मैट्रिक परीक्षा-2021 में परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर शामिल हो सकते हैं। ठंड के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इसकी अनुमति दे दी गई है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गई है, जिससे नकल को रोका जा सकें।
परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। स्वच्छ, कदाचारमुक्त और कड़ाई के साथ परीक्षा के आयोजन के लिए समिति ने सभी डीएम-एसपी को आवश्यक निर्देश दिये हैं। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
मैट्रिक परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम मंगलवार से शुरू किया गया है। कंट्रोल रूम 24 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में किसी तरह की दिक्कतें होने पर 0612-2230009 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।