कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार (5 मई) को विवादास्पद बयान दिया। बेलागावी में आयोजित जनसभा में येदियुरप्पा ने कहा कि जो वोट डालने ना आएं, उसके हाथ-पैर बांधकर ले आओ और बीजेपी के लिए वोट डलवाओ।

किट्टूर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार महंतेश डोड्डागौड़ के पक्ष में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब एक डूबता हुआ जहाज है। इसलिए मैं आपसे बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए कह रहा हूं। येदियुरप्पा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की।
येदियुरप्पा ने कहा कि अब आराम मत कीजिए, अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं डाल रहा है तो उसके घर जाएं और उसके हाथ-पैर बांधकर बीजेपी प्रत्याशी महंतेश डोड्डागौड़ के लिए वोट डलवाएं।
Don't rest now. If you think that somebody isn't voting, go to their homes, tie up their hands & legs & bring them to vote in favour of Mahantesh Doddagoudar (BJP candidate from Kittur): BS Yeddyurappa, BJP CM candidate for #Karnataka in Belagavi pic.twitter.com/lrcZ1FiLkX
— ANI (@ANI) May 5, 2018
उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे आगामी चुनाव में बादामी और चामुंडेश्वरी, दोनों ही सीटों से चुनाव हार जाएंगे। येदियुरप्पा की इस तरह की धमकी ने सबको चौंका दिया है। कांग्रेस ने येदियुरप्पा की इस धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है।
पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि येदियुरप्पा ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं देने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी है। लोकतंत्र और संविधान के सम्मान का दावा करने वाली बीजेपी की ओर से आया यह बयान हैरान करने वाला है। इस बयान से बीजेपी की हार का डर झलकता है।
बता दें कि कर्नाटक में 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। जबकि 15 मई को नतीजे आएंगे। बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 15 सभाएं करने वाले थे, अब इसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया है। लेकिन येदियुरप्पा के इस विवादित फरमान से पार्टी को मुश्किल हो सकती है।