पाकिस्तान में एक बार फिर से ब्लास्ट हुआ है, यह ब्लास्ट पाकिस्तान के कबाइली इलाके पराचिनार में हुआ है। इसमें लगभग 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय राजनीतिक एजेंट इकारामउल्ला खान ने इस बात की जानकारी दी। यह धमाका शहर के नूर मार्केट में हुआ है। बता दें कि पेशावर के साउथ में पारचिनार पाकिस्तान के कबाइली इलाके का सबसे बड़ा शहर है।
5 killed, 30 injured in a blast in Pakistan's Parachinar: Pakistan media pic.twitter.com/dsuO6iLlaU
— ANI (@ANI) March 31, 2017
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में अफगानिस्तान के साथ सीमा के पास, परचिनार में एक सब्जी बाजार में विस्फोट होने से कम से कम 21 लोग मारे गए थे जबकि 65 घायल हो गए थे।