बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। अभिनेत्री ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उर्वशी रौतेला ने प्रशंसकों ने कहा कि वे अपने फेसबुक अकाउंट से दी जाने वाली पोस्ट का जवाब न दें।

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरा फेसबुक हैक कर लिया गया है, कृपया किसी भी संदेश या पोस्ट का जवाब न दें क्योंकि यह मेरे या मेरी टीम द्वारा नहीं किया गया है।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने फेसबुक अकाउंट हैक की बात तब महसूस की जब उनके अकाउंट से कुछ पोस्ट की गईं, जिनमें अश्लील सामग्री भी शामिल है।
My Facebook has been hacked please don’t respond to any messages or post as it is not done by me or my team @Facebook @facebookapp
— URVASHI RAUTELA?? (@UrvashiRautela) April 24, 2020
मुंबई पुलिस ने उर्वशी को सूचित किया है कि उन्होंने इस मुद्दे पर कार्रवाई की है। इस मामले में साइबर पुलिस सेल में शिकायत दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने उर्वशी को ट्विटर पर सूचित किया, “हमने आपकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दी है।” मुंबई पुलिस के ट्वीट पर जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘थैंक्यू… अब हैकर बहुत ज्यादा पैसे मांग रहा है।’
Thank you !! Now hacker is asking for lot of money ‼️ https://t.co/a55Kivnd9D
— URVASHI RAUTELA?? (@UrvashiRautela) April 25, 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खासी मशहूर हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफार्मों पर उनका बहुत बड़ा प्रशंसक वर्ग है। काम को लेकर बात करें तो उर्वशी रोतैला का शादी सॉन्ग ‘बीट पे ठुमका’ हाल ही में जारी हुआ है। उनका अगला कॉमेडी फ्लिक ‘वर्जिन भानुप्रिया’ है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)