बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं है और इसका खुलासा उन्होंने खुद एक बयान जारी कर किया है। सोनाली बेंद्रे बहल ने आज बताया कि उन्हें ‘हाई ग्रेड कैंसर’ है और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है। हाई ग्रेड कैंसर ऐसा कैंसर होता है जिसमें कैंसर को शिकाएं बहुत तेजी से बढ़ती और फैलती हैं।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक भावुक बयान में सोनाली ने कहा कैंसर फैलता गया जिसका ‘हमें सचमुच पता नहीं चला।’ उन्होंने कहा , “लगातार हो रहे दर्द के चलते कुछ जांच कराई गईं जिसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई। मेरे दोस्त और मेरा परिवार इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ हैं और हर तरीके से मददगार बना हुआ है। मैं बहुत खुशनसीब हूं और इन सबकी शुक्रगुजार हूं।”
सोनाली ने कहा , “मैं इसका सामना करूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे पास मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है। इस बीमारी से लड़ने के लिए तत्काल और तेजी से कदम उठाने के अलावा कोई तरीका नहीं है.. हम आशावादी बने हुए हैं और मैं इस रास्ते में आने वाली हर मुश्किल से लड़ने के लिए दृढ़ हूं।” उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में मिले अथाह प्यार और समर्थन ने मेरी मदद की जिसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं।
बता दें कि, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पिछले कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्हें ‘सरफरोश’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘लज्जा’ जैसी चर्चित फिल्मों में यादगार अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्मकार गोल्डी बहल से शादी की थी। दोनों का 13 वर्षीय एक बेटा है।
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018