अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान ने उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट आजमगढ़ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव (निरहुवा) पर तंज कसा है।

बता दें कि, अभी हाल ही में एक टीवी चैनल से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी निरहुवा ने अहंकार भरे अंदाज में कहा था कि मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ, क्योंकि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। भगवा पार्टी के प्रत्याशी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा था कि वो ईश्वर के लिखे लेख को भी मिटा सकते हैं। बता दें कि आजमगढ़ से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला राज्य के यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव से था।
टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत के दौरान एंकर के एक सवाल पर निरहुवा ने कहा, “सबसे पहले तो आपसे मैं ये बताता हूं कि मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है, क्योंकि मैं स्वतंत्र आदमी हूं। मेरी विचारधारा स्वतंत्र है… मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। स्वातंत्र्य भाव नर का अदम्य, वह जो चाहे कर सकता है, शासन की क्या बिसात, पांव विधि की लिपि पर धर सकता है। मैं ईश्वर (भगवान) के लिखे हुए लेख को भी हटा सकता हूं… मिटा सकता हूं। अगर मैं अपनी सोच रखता हूं, विचार रखता हूं। मैं यहां किसी के पीछे घूमने वाला व्यक्ति नहीं हूं। ये भूल जाइए कि मुझे यहां कोई हरा पाएगा।”
मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ, ईश्वर के लिखे लेख को भी मैं मिटा सकता हूं- @nirahua1 #Phase6 #AadeshDeshKa #VotingRound6 pic.twitter.com/lAFes1oYEG
— TV9 भारतवर्ष (@TV9Bharatvarsh) May 12, 2019
निरहुवा के इसी बयान और ईवीएम की अदला-बदली और गड़बड़ियों की खबरों के बीच एजाज खान ने ट्वीट कर बीजेपी उम्मीदवार पर तंज कसा। एजाज खान ने निरहुआ को लेकर लिखा, “मुझे लगता है कि EVM गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??।” अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है।
मुझे लगता है कि EVM गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??
???— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) May 22, 2019
एजाज खान की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है। एक यूजर ने लिखा, “उसको पता होगा तभी वो बोला वरना कोई इतना सटीक नही बोल सकता है।” एक अन्य यूजर ने निरहुआ पर तंज सकते हुए लिखा, ‘जमानत जब्त होगी उसकी,,,,,,,,??? कुछ दिन पहले मजार पर गया हुआ था।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई लगता तोह कुछ ऐसा ही है ?।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी जी ओर निरहुआ अभिनय करने मे माहीर है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अभिनेता एजाज खान के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
बता दें कि, अभिनेता एजाज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे राजनीति, खेल, सिनेमा और सोशल मुद्दों से जुड़े तमाम चीज़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं।