बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। बिहार के जमालपुर में जमालपुर कॉलेज के पास अपराधियों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी को गोली मार दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजफर शम्सी पर जब गोली चलाई गई तब पटना के भाजप हेड ऑफिस में मिलन समारोह चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बिहार के डीजीपी एसके सिंघल से बातचीत कर अपराधियों जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है।
अजफर शम्सी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं। इस वारदात को बुधवार की सुबह 11:30 बजे दिनदहाड़े अंजाम दिया गया।
We were informed that Azfar Shamsi (also an Associate Professor) was shot by 2-3 men while he was going to his chamber. He's under treatment. His statement has been recorded, he had dispute with another professor of the college whom we've arrested, he'll be questioned: Munger SP https://t.co/ffgWEN6MDI pic.twitter.com/mbNZdjL2uj
— ANI (@ANI) January 27, 2021
अपराधियों ने उन्हें टारगेट करते हुए सिर के राइट साइड की कनपटी पर गोली मारी है। उनके शरीर में दो गोली लगी है, इसमें एक गोली कनपटी में लगने के बाद फंस गई है। गंभीर हालत में उन्हें सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। तत्काल सिटी स्कैन भी किया गया है, पर बेहतर इलाज और उनकी जान बचाने के लिए जल्द से जल्द पटना रैफर कर दिया जाएगा।