कुत्ता गायब होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची बीजेपी सांसद की पत्नी, कहा-आजम की भैंसें ढूंढ सकते हो तो इसे क्यों नहीं

1

पूर्व मानव संसाधन राज्‍य मंत्री और आगरा से भाजपा सांसद रामशंकर कथेरिया का पालतू कुत्‍ता गुम हो गया है। इसे खोजने की जिम्‍मेदारी पुलिस को दी गई है। सांसद की पत्‍नी मृदुला ने इस संबंध में आगरा के हरि पर्वत थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मृदुला ने बताया, ”मंगलवार सुबह हमारा कुत्‍ता खो गया। मैंने आगरा के एसपी के सामने शिकायत दर्ज कराई है।” सांसद की पत्‍नी ने आगे कहा, ”जब पुलिस आजम खान जी की गुम हुई भैंसों की जांच कर सकती है तो हमारे पालतू कुत्‍ते की जांच क्‍यों नहीं कर सकती?”

Photo: In Khabar

सांसद के पालतू कुत्‍ते का नाम कालू है। मृदुला ने कहा, ”कालू लेब्राडोर प्रजाति का था और घरवालों को वह काफी पसंद था। उसके नहीं होने से दूसरा कुत्‍ता भूरा दुखी है और पिछले तीन दिन से कुछ खा भी नहीं रहा है।” गौरतलब है कि दो साल पहले आजम खान की सात भैंसें घर से गायब हो गई थी। बाद में पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद उन्‍हें तलाशा था। इस मुद्दे पर काफी विवाद भी हुआ था।

रामशंकर कथेरिया मोदी सरकार में मानव संसाधन राज्‍य मंत्री थे। पिछले दिनों हुए मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद उन्‍हें पद से हटा दिया गया था। वे पेशे से अध्‍यापक हैं।

Previous articleChinese FM calls on PM Modi, holds talks with Sushma Swaraj
Next articleKerala to celebrate filmmaker Adoor’s 50 years in cinema