बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद भोला सिंह ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है।
दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक, बीजेपी सांसद भोला सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निष्कलंक हैं। वे देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन विडंबना यह है कि उनके जो हाथ-पांव हैं, वे उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं। उनके आगे पीछे के लोग खाने-पीने में लगे हैं।
ख़बर के मुताबिक, साथ ही बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहे, वे समाज सुधारक बन गए हैं। बिहार के शराबबंदी, दहेजप्रथा, बाल विवाह उन्मूलन जैसे समाजिक कार्य पर विशेष जोर दे रहे हैं।बिहार बीजेपी के बारे में कहा कि पार्टी की सूरत और सिरत दोनों बदल गई है, पार्टी ने अपनी तकनीक बदली है।
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि बीजेपी सांसद भोला सिंह ने इस तरह का बयान दिया हो। दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक, 2015 नवंबर में जब बिहार चुनाव में बीजेपी की बड़ी हार हुई थी उसके बाद भी उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि इन दोनों की चुनावी रणनीति बुरी तरीके से फेल हो गई है।
बिहार में हुई चुनावी हार पर भोला सिंह ने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) चुनाव में हारी नहीं है बल्कि उसने खुदकुशी की है।