मध्य प्रदेश के आगर मालवा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक गोपाल परमार ने ‘लव जिहाद’ को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। गोपाल परमार ने ‘लव जिहाद’ से बचने के लिए सीधे तौर पर बाल विवाह की वकालत की है। परमार के मुताबिक बाल विवाह से ‘लव जिहाद’ जैसी घटनाएं रुकती हैं।

बीजेपी विधायक के मुताबिक सरकार ने जब से 18 साल का नियम बनाया है तभी से लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं और इसीलिए लव जिहाद शुरू हो गया है। गोपाल परमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि बाल विवाह पर जबसे रोक लगी है, लव जिहाद का बुखार चालू हो गया है। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह के बहुत सारे फायदे भी गिना डाले।
टाइम्स नाउ के मुताबिक गोपाल परमार ने आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहले हमारे बड़े-बुजुर्ग संबंध (शादी) तय कर लेते थे। भले ही बचपन में कर लेते थे लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे। यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है, तो बहुत सारी लड़कियां भागने लगीं। यह लव जिहाद का बुखार चालू हो गया। हमें हमारे घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है। हमें कह कर जा रही है कि कोचिंग क्लास जा रही हूं। यह ध्यान कौन रखेगा, बताओ।’
MP BJP MLA Gopal Parmar claims that child marriages did a good job in protecting children and love jehad was the result of the law which prohibits marriage under the age of 18 #BJPMotormouthMLA pic.twitter.com/5sPtwXnMZL
— TIMES NOW (@TimesNow) May 6, 2018
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ‘वह अगर किसी लड़के के साथ भाग गई तो आपकी इज्जत के साथ खिलवाड़ हो जाएगा। इसलिए आपकी जिम्मेदारी यह पता लगाने की बनती है कि लड़की गई है तो कहां गई है।’ रिपोर्ट के मुताबिक गोपाल परमार ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जैसे ही बच्चा जवानी की तरफ बढ़ता है, तो यह सभी मां को पता रहता है कि उसका मन भटकता है। मैं सभी मां-बहनों से आग्रह करता हूं कि यह जो बुखार आया है लव जिहाद का इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है।’
इतना ही बीजेपी विधायक ने बाद में समाचार एजेंसी एएनआई से भी बात करते हुए 18 साल से पहले विवाह तय करने पर अपने विचारों को उचित ठहराया। परमार ने कहा, ‘पहले गांव में बच्चों की शादी बचपन में हो जाती थी, तो उस व्यक्ति की मानसिकता साफ हो जाती थी। आज अगर किसी की शादी सही समय पर नहीं होती है तो वो रास्ता भटक जाता है और फिर लव जिहाद जैसी घटनाएं होती हैं।’
Pehle gaon mein bacchon ki shaadi bachpan mein ho jaati thi, toh uss vyakti ki maansikta safe ho jaati thi. Aaj agar kisi ki shaadi sahi samay pe nahi hoti, woh bhatak jaata hai aur phir Love Jihad jaisi ghatnaayein hoti hain: Gopal Parmar, BJP MLA from #MadhyaPradesh pic.twitter.com/aHmfwlPyjv
— ANI (@ANI) May 5, 2018