मध्य प्रदेश के खंडवा में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक द्वारा सरकारी अधिकारी को कथित रूप से गाली देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सरकारी अधिकारी ने बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि विकास कार्यो की समीक्षा बैठक चल रही थी। इस दौरान फॉरेस्ट ऑफिसर एसके सिंह बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा को जो कार्य पूरे हो गए हैं, उनकी जानकारी दे रहे थे।
इसी दौरान बीजेपी विधायक ने एसके सिंह को गाली देना शुरू कर दिया और धमकी भी दी। ख़बरों के मुताबिक, यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है।
Forest officer SK Singh filed an FIR over the incident. A non-cognizable report has been filed : Dilip Puri, TI, Khandwa Police Station pic.twitter.com/7fNYMlPROs
— ANI (@ANI) September 28, 2017
फॉरेस्ट ऑफिसर एसके सिंह ने आरोपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उधर, खंडवा पुलिस स्टेशन के टीआई दिलिप पुरी ने बताया कि एसके सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।