भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा अभी हाल में ही वैश्विक आतंकी घोषित किए गए मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। एक चुनावी सभा में जयंत सिन्हा ने कहा कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने ‘मसूद अजहर जी’ को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा क्षण है। जो हमने किया वो कामयाब रहा। अब ‘मसूद अजहर जी’ को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है। मोदी के इस विवादास्पद मंत्री को सोशल मीडिया तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार रोज नई-नई कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने में केंद्र सरकार की भूमिका की तारीफ कर रहे थे। इस दौरान सिन्हा ने पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगार मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर जी’ कहकर संबोधित कर दिया।
SHOCKING: So, global terrorist Masood Azhar is Masood Azhar "Ji" for BJP minister Jayant Sinha, the same one who wholeheartedly confessed on camera of financially helping those accused for lynching before garlanding them in Hazaribagh!
Reaction, anyone? pic.twitter.com/aNZ1VkN3wh
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) May 4, 2019
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने 1 मई को ‘‘जैश-ए-मोहम्मद’’ सरगना मसूद अजहर को ‘‘वैश्विक आतंकवादी’’ घोषित कर दिया। दरअसल, भारत ने इस मुद्दे पर पहली बार एक दशक पहले इस वैश्विक संस्था का रूख किया था। संरा (यूएन) सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के तहत पाकिस्तानी आतंकी संगठन के सरगना को ‘‘काली सूची’’ में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लिए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने यह घोषणा की। भारत के लिए यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं
After garlanding lynching accused goons, Jayant Sinha addresses Terrorist Masood Azhar as Ji.
Respect for a contemporary terrorist of Pragya Thakur? pic.twitter.com/wXUWBVO9kp
— Dhiraj (@AAPlogical) May 5, 2019
It's now 'Masood Azhar ji' for the BJP. Listen in what Jayant Sinha is saying after garlanding lynch accused, fielding terrorist Pragya Thakur!
So much respect for a global terrorist who orchestrated Pulwama, Uri & Pathankot attack. Why not? After all he was let go by the BJP! pic.twitter.com/U6jzdvxNZW
— Gaurav Pandhi गौरव पांधी (@GauravPandhi) May 5, 2019
The man who garlanded mob lynching convicts, BJP minister Jayant Sinha now calls Masood Azhar "ji" during election rally in Jharkhand pic.twitter.com/1wcGGm9aCN
— Tarique Anwer (@tanwer_m) May 4, 2019