हमेशा अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर मज़ाक उड़ाया हैं। इसके साथ ही तजिंदर बग्गा ने सोनिया गांधी और सुब्रमण्यम स्वामी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की हैं। हालांकि, भाजपा सांसद के समर्थकों ने तजिंदर बग्गा को ही ट्रोल करना शुरु कर दिया।
दरअसल, भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सोनिया गांधी और सुब्रमण्यम स्वामी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बग्गा ने लिखा, “माँ मुझे फिर से अपने चरणो में ले ले- @Swamy39″
माँ मुझे फिर से अपने चरणो में ले ले – @Swamy39 pic.twitter.com/XiKU080bZE
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 18, 2021
सुब्रमण्यम स्वामी पर निशाना साधने के चक्कर में तजिंदर बग्गा खुद भाजपा सांसद के समर्थकों के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “तजिंदर भैया, हम आप का सम्मान करते हैं। आप राष्ट्रीय मुद्दों को हमेशा प्रमुखता से उठाते हैं, राष्ट्र हित की बात करते हैं। मगर हम सुब्रमण्यम स्वामी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। मुझे नहीं लगता कि आप को इस तरीके से स्वामी जी पर व्यंग या टिप्पणी करनी चाहिए, जैसा आज कल आप कर रहे हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर आडवाणी जी पीएम मोदी जी ओर भाजपा की आलोचना करने लग जाए तो तुम जेसे बीजेपी के दो कोड़ी के नेता आडवाणी जी को भी कांग्रेसी दलाल बोलने लग जाते, तुम जैसे नेताओ से भरी पड़ी है दिल्ली की बीजेपी।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह उचित नहीं है तजिंदर बग्गा। अपना कद और उनका कद देखो। मतभेद तक ठीक है मन भेद नहीं।” “मजाक भी योग्यता देख कर उड़ाना चाहिए।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स बग्गा के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
अगर आडवाणी जी @narendramodi जी ओर @BJP4India की आलोचना करने लग जाए तो तुम जेसे बीजेपी के दो कोड़ी के नेता आडवाणी जी को भी कांग्रेसी दलाल बोलने लग जाते ,,,
तुम जेसे नेताओ से भरी पड़ी है दिल्ली की बीजेपी 🤬🤬🤬— Nitesh sharma 🗨️ (@pandittnitesh) January 18, 2021
😂😂 साहब की औकात सोनिया गांधी जी के पैरों में ही रहेगा समझे 👌👇😂 #BaggaHagga pic.twitter.com/LvfgUt628Q
— मिस्टर दिलबर🏹 (@Mister__dil) January 20, 2021
Bagge की शायद कोई मा नहीं हैं
तभी उसको मां की value नहीं हैं
मतलब कचरे मे फेंका गया होंगा शायद 🤢
— Dr.Meghana (@Meghana78527536) January 20, 2021
Maaf kardijiye, Sonia G., Bagga hai he ghatiya
😭 pic.twitter.com/305GSrD3KZ— wasIM KHAN🔥☄👈 (@divinemerchant) January 20, 2021
मैं घर छोड़ आया मुझे अपने घर मे ले ले 😎https://t.co/kGtwWJw4eV pic.twitter.com/TKdvRK5YH0
— ☝️ सच_के_साथ ☝️ (@smacsingle75) January 18, 2021
@TajinderBagga भैया, हम आप का सम्मान करते हैं। आप राष्ट्रीय मुद्दों को हमेशा प्रमुखता से उठाते हैं, राष्ट्र हित की बात करते हैं। मगर हम @Swamy39 जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। मुझे नहीं लगता कि आप को इस तरीके से स्वामी जी पर व्यंग या टिप्पणी करनी चाहिए, जैसा आज कल आप कर रहे हैं।
— PIYUSH IND (@piyush108ind) January 18, 2021
यह उचित नहीं है @TajinderBagga अपना कद और उनका कद देखो .
मतभेद तक ठीक है मन भेद नहीं।@Swamy39 🙏— Dhirendra Dubey (@Dhirendra1Dubey) January 18, 2021
वहां अरुणाचल प्रदेश में आदर्श ग्राम योजना के तहत एक आद गांव तुम भी आदर्श बना दो… pic.twitter.com/1R1HovTaZU
— Karan Pal (@karanpal32) January 19, 2021