कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक नेता ने ऐसी शर्मनाक हरकत की है जिस वजह से पार्टी को शर्मसार होना पड़ रहा है। साथ ही बीजेपी नेता के इस हरकत की वजह से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उसे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

दरअसल, आरोप है कि जो बीजेपी नेता एक युवती के साथ हुए रेप के एक मामले में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था, कुछ देर बाद खुद उसी पर एक महिला ने रेप की कोशिश का आरोप लगा दिया। हालांकि यह मामला पिछले साल दिसंबर का है, लेकिन इसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बीजेपी को ट्रोल किया जा रहा है।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी का यह नेता कर्नाटक के रायचूर जिले का है। आरोप है कि अलप्पा अलदार्थी नाम का बीजेपी नेता पहले तो रेप और हत्या के मामले में 15 वर्षीय दलित लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन 2 घंटे बाद ही एक 24 वर्षीय शिक्षिका ने उसी पर बलात्कार की कोशिश का आरोप लगा दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक अलप्पा ग्राम पंचायत का सदस्य और बीजेपी नेता है। रेप की कोशिश की घटना से पहले यह शख्स देवदुर्गा में 15 साल की लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए रैली निकाली थी। पुलिस ने इस बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वैसे तो यह घटना 21 दिंसबर शाम की है। लेकिन ट्विटर पर जैस ओबराय नाम के एक शख्स ने इस वीडियो को 16 जनवरी को शेयर किया है, जिसके बाद यह वायरल हो गया है।
BJP Leader from Karnataka arrested for attempting to rape a 24 yr old woman inside his car.
The worse is yet to come. Just 2 hours before the incident, the same leader led a protest condemning the rape & murder of 15 yr old Dalit girl.
Hypocrisy & shame died countless deaths! pic.twitter.com/A9SmajVtxX
— Chowkidar Chor Hai – Jas Oberoi | ਜੱਸ ਓਬਰੌਏ (@iJasOberoi) January 16, 2018
इस ट्वीट पर लोगों ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है। इस ट्वीट के जरिए बीजेपी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 1300 से अधिक लोग रीट्वीट और 1100 से अधिक यूजर लाइक कर चुके थे। इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहाब जाफरी नाम के यूजर ने लिखा है, ‘यह घटना एक पार्टी के तौर पर बीजेपी के चरित्र को दिखाती है, इसी तरह के नेताओं का पोषण ये लोग कर रहे हैं।’
The incident clearly shows BJP’s character as a party, it’s bigotry and the type of Leaders it has been nurturing.#Rapists #BJP
— Shahab Jafri (@ShahabJafri55) January 17, 2018
BJP leader was not doing wrong, he was following ' Beti Bachao '
— Instigator (@Iffidel) January 17, 2018
https://twitter.com/DemocraticStep/status/953552356460949505?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fkarnataka-bjp-leader-from-raichur-caught-attempting-to-rape-a-lady-got-trolled-on-twitter%2F551109%2F
Such a shame @BJP4India
— Sudhanshu Bijalwan (@SUDBIJALWAN) January 17, 2018
These are shameless bakht
— Rashid Mir (@RashidMir07) January 17, 2018
Ab tu betiyoon ko bachana hi padega… Men's are showing em(male)powrment on females..
— Mohammed Ismail (@Smile3560) January 17, 2018
now bjp is in danger
— Fazlurrahman Madani (@hindifazal) January 16, 2018
Ha ha that's BJP.. Preach but not practice
— Tham (@thameem30) January 16, 2018