गुजरात: पोती की सगाई समारोह में हजारों लोगों के जुटने पर BJP नेता ने मांगी माफी, SP बोलीं- हमने केस दर्ज कर लिया है, उचित कार्रवाई करेंगे

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और गुजरात के पूर्व मंत्री कांति गामित ने अपनी पोती के सगाई समारोह में हजारों लोगों के इकट्ठे होने पर माफी मांगी है। बता दें कि, तापी जिला स्थित सोनगढ़ तालुका के दोसवाड़ा गांव में उनके यहां कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ी थीं। क्योंकि, समारोह में 5 हजार से अधिक लोग आए थे, जिनमें काफी बिना मास्क के ही थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो नहीं की गई।

गुजरात

इसका इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस दवाब में है और वहां की एसपी ने जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, तापी जिला की एसपी सुजाता मजूमदार ने कहा कि, ”जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी सत्यता की पुष्टि होने के बाद, हमने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी जांच जारी है और हम एफआईआर के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे।’

वहीं, दूसरी ओर सगाई के आयोजन पर गुजरात के पूर्व मंत्री कांति गामित ने माफी मांगी है। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”मैं माफी मांगता हूं, क्योंकि यह एक गलती थी। हमने तुलसी विवाह और मेरी पोती के सगाई समारोह को एक साथ आयोजित किया था, लेकिन किसी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित नहीं किया। हमने 2000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया और नृत्य का भी आयोजन किया। किसी ने वीडियो बना लिया और यह वायरल हो गया।’

Previous article“Statue Of Scams”: Furious netizens react after Rs 5.24 crore from Gujarat’s Statue of Unity’s ticket sale siphoned off
Next article“Shameless”: Humiliated by Salman Khan, ex-Bigg Boss contestant Himanshi Khurana aka Punjab’s Aishwarya Rai lashes out at Kangana Ranaut for tweets critical of protesting farmers