बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

0

देश की राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में शनिवार सुबह अज्ञात शख्स ने बम होने की फर्जी जानकारी दी। शख्स ने हेडक्वॉर्टर में फोन करके ऐसा दावा किया था कि वहां पर बम है, बाद में दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी पाया।

दिल्ली

दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी ने बताया कि बीजेपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम को शनिवार सुबह एक कॉल आई जिसमें धमाका करने की धमकी मिली है। कंट्रोल रूम ने फौरन पुलिस को सूचित किया। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के मैसूर कॉल किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा मुख्यालय के कंट्रोल रूम में ये धमकी भरा फोन शनिवार सुबह तक़रीबन 11 बजे की गई थी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्यालय की गहन जांच-पड़ताल की। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि भाजपा के नए हेडक्वॉर्टर को सुरक्षित बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Previous articleDelhi tuition teacher kills wife, three children aged 2 months, 5 years and 7 years
Next articlePolice called to British PM contender Boris Johnson’s home after neighbour reports ugly fight with partner